एक मुलाक़ात....❣️( भाग - 3 )
अनु और आरव एक दूसरे को घूरते हुए चले गए ! थोड़ी देर बाद अनु काव्या मिशा के साथ अनाया को बाहर ले आई
आनाया की मम्मी ने अनु को रिंग लाने भेजा अनु रिंग लेके बाहर आ ही रही थी कि उसका पैर कार्पेट में फस गया और वो गिरने को हुई पर तभी उसे किसी का हाथ मिला उसने हाथ पकड लिया और गिरने से बच गई अनु ने सर ऊपर किया तो देखा सामने आरव था जो उसे देख कर मुस्कुरा रहा था
अनु झल्लाते हुए बोली - "पागल हो क्या जो ऐसे मुस्कुरा रहे हो "
आरव उसे देखते हुए बोला - '' एक बात बताओ .....मिस बवाल मैं तुम्हे इतना पसंद आ गया किस जो तुम रिंग लाकर सीधा मुझे प्रपोज कर रही हो ''
अनु आंखे छोटी कर उसे देख कर बोली - '' पागल हो क्या या आज खाना नही खाया जो दिमाग चलता बंद हो गया है मैं और प्रपोज वो भी तुम्हे नो वे ''
आरव उसकी पोजिशन को देखते होते बोला - "नही तुम रिंग लेकर ऐसे घुटनो पर बैठी हो तो मुझे लगा कि कही पसंद तो नही आ गया मैं तुम्हे "
अनु ने उसकी बात सुनी और देखा ....तो वो आरव के सामने ऐसे बैठी थी जैसे सच्च में वो उसे प्रपोज करने वाली हो एक हाथ आरव के हाथ में था और दूसरे में रिंग का बॉक्स ये देख अनु खिझते हुए उठी और बोली - '' ऐसा है मैं बैठी नही थी...मैं गिरने वाले थी तुम्हारा हाथ हाथ में आया तो पकड़ लिया बस बाकी ऐसा वेसा कुछ मत सोचो ''
आरव सिधे खड़े होते हुए बोला - "देख लो फिर से मैने तुम्हे बचाया तो अब तो थैंक्स बोल सकती हो "
अनु धीरे से मुँह बना के बोली -" हम्म थैंक्स "
आरव आंखे छोटी करते हुए बोला - "थैंकस " बोले रही हो या एहसान कर रही हो
अनु उसे देख झल्लाते हुए बोले - '' देखो ऐसा है "थैंक्स " लेना है तो लो वरना मत लो वरना मत लो '' इतना बोल वो पैर पटक कर बाहर चली गई .......
आरव भी सर हिलाते हुए मुस्कुरा के बाहर आ गया.....अनु ने रिंग दी और सगाई की रश्म शुरू हुई ....अनाया अरिश ने एक दूसरे को रिंग पहनाई सब ने उन्हे बधाई दी थोड़ी देर बाद .....सब लोग खाने के लिए चले आए एक टेबल पर सारे बड़े लोग थे और थोड़ी दूरी पर सारे नवयुवा थे मतलब (अनु अनाया मीशा काव्या अरिश आरव विवान और कुछ दोस्त )
आनाया अनु से बोली - अनु आ मै तुझे अपने नए दोस्त से मिलाती हूँ इससे मिले ये है "आरव....आरव मित्तल " और ये विवान कपूर और आरव ये है... अनाया कुछ बोलती उसे पहले ही आरव बोल पड़ा " मिस बवाल" अनु ने उसे घुरा जब उसे होश आया कि उसने ये क्या बोल दिया तो वो बात को पलटे हुए उसने बोला '' मेरा मतलब की क्या बवाल मचा रखा है यार खाना खाने बैठे है पहले आराम से खाना खाते है जान पहचान बाद में कर लेंगे ''
सबने उसकी बात पर "ऑके" कहा और खाना खाने लगे पर अनु बस गुस्से से आरव को घूर रही थी और आरव सर नीचे किये अपना खाना खा रहा था !
विवान सबको देख कर बोला - '' क्यों न हम सब कल जयपुर दर्शन करने चले शादी की रश्म अब दो दिन बाद शुरू होगी उसके बाद टाइम भी पता नही मिले न मिले तो क्या बोलते हो सब '' उसकी बात सुन सबने सहमति जताई और अगले दिन जयपुर घूमने का प्लान बनाया ।
पार्टी खतम हो गई थी महमानो में जिसे जाना था वो जा चुके थे और बाकी सब भी खाना खा के अपने अपने रूम में चले गए थे ।
अनु को नींद नही आ रही थी तो वो बाहर र्गाडन में आकर बैठ गई कुछ देर बार किसी ने उसके कंधे पर हाथ रहा अनु ने देखा तो अनाया थी
उसने उससे बोला - "सोई नही अभी तक "
अनाया उसके बगल में बैठते हुए बोली - "नहीं" नींद नही आ रही थी अरिश से बात कर रही थी फिर तुझे देखा तो आ गई .....तु बता क्या हुआ तुझे आज उदास क्यो है ''
अनु सामने देखते हुए बोली - " कुछ नही यार बस नींद नही आ रही और ....मै उदास नही हूँ थक गई हूँ बस ''
आनाया गौर से उसे देखते हुए बोली - " किससे झुठ बोल रही है तू.... जबकि तुझे पता है तु मुझसे झुठ नही बोल सकती फिर भी.... चल बता तू उसी को याद करके उदास है न
अनु सर झुकाके धीरे से बोली - " हम्म"
आनाया उसके सामने बैठ उसका हाथ पकड़ के बोली - "यार अनु तु क्यो नही भुल जाती उसे....अरे उसको गए हुए 5 साल हो गए लेकिन क्या वो आया नही न....नाहि वो आया नाहि उसका कुछ अता पता है और पता नही तू उसे याद भी है कि नही .....तु खामखा उसका इंतजार कर रही है वो नहीं आएगा इसे अच्छा तू आगे बड जा.....
अनु ने धीरे से कहा - '' हम्म तू ठीक कह रही है पर उसे भूलना मेरे लिए इतना आसान नहीं है क्योंकि भले हि वो मुझसे प्यार ना करता हो मै उसे याद ना हूँ पर प्यार तो मैने किया था न उसे ......लेकिन अब मै कोशिश करूंगी उसे भुलने कि और आगे बढ़ने कि क्यों कि अब मै खुद को और मेरे अपनो को हर्ट नहीं कर सकती ....
अनाया उसकी बात सुन मुस्कुरा के उसके गले लगी और बोली - '' ये हुई न मेंरी अनु वाली बात चल अब मुस्कुरा '' अनु मुस्कुरा देती है दोनो थोड़ी देर हंसी मजाक करती है .......उसके बाद दोनों रूम मे आ कर सो जाती है ।
_____________अगली सुबह ______________
सब लोग रेडी हो कर आ गए थे और सब बहुत खुश भी लग रहे थे क्योंकि पहली बार सब एक साथ जयपुर घुमने वाले थे सब अनु का इंतेजार कर रहे थे तभी ....गेट से अनु आई उसने आज मल्टी क्लर का लोंग कुर्ता पहना था एक हाथ में वोच चहरे पर मेकअप के नाम पर हमेशा की तरह बस पतला सा काजल और हल्की सी लिपस्टिक ....
आरव उसे देखा तो एक पल उसे देखता हि रहा वो मन में बोला - '' कोई सादगी में भी इतना खूबसूरत कैसे लग सकता है यार...ये लड़की मुझे पागल किए जा रही है...कहीं प्यार व्यार ना हो जाए मुझे इससे '' मुस्कुराते हुए वो बालों में हाथ फेर बस में आ कर बैठ गया ।
%3
Inayat
15-Jan-2022 04:43 PM
Kya part itna s h
Reply
Rohan Nanda
12-Jan-2022 12:30 PM
🤭🤭🤭
Reply
Arshi khan
10-Jan-2022 12:39 AM
वेरी नाइस..
Reply